कुछ हुआ ऐसा, जो दिल को छू गया

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फोटो वायरल हो रहे हैं, जो पशु प्रेम की कहानी को बयां कर रहे हैं। इन फोटो को देखने के बाद कमेंट पर कमेंट आ रहे हैं और सब इस पशु प्रेम की तारीफ कर रहे हैं। वैसे होना भी ऐसा ही चाहिए, जैसे कि इन फोटो में दिख रहा है।

टीवी संवाददाता ऋचा अनिरूद्ध ने अपने ट्वीटर हैंडिल से कुछ फोटो ट्वीट किये हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। हुआ यूं कि टीवी संवाददाता ऋचा अनिरूद्ध किसी कार्य से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें गाय का छोटा सा सफेद रंग का बछड़ा दिखाई दिया। बछडे़ को देखकर वे खुद को रोक नहीं पाईं और तुरंत उसके पास पहुंच गई। ऋचा ने गाय के बछड़े को काफी दुलार किया। बछड़े के साथ ऋचा ने कई फोटो ट्वीट किये हैं। जो ऋचा ने किया, वह सभी को करना चाहिए।
पशु भी प्रेम के भूखे होते हैं। वे भी पहचान लेते हैं कि कौन उनका मित्र है और कौन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। फोटो देखकर लग रहा है कि ऋचा के दुलार को देखकर बछड़ा भी गदगद है।
