शालू मिश्रा जयपुर रत्न से सम्मानित

जयपुर। समाज में विशिष्ट योगदान देने के लिए युवा कवियत्री शालू मिश्रा को जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया है। सम्मान के लिए प्रतिभाओं का चयन करने के लिए गठित ज्यूरी पैनल में सेवानिवृत्त जज महेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त एएसपी डॉ.अनिता गौतम सहित राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रो.अमला बत्रा तथा आईपीएस ऑफिसर संदीप सिंह चौहान आदि शामिल रहे।
जयपुर रत्न सम्मान समारोह में जयपुर रत्न का मिला सम्मान
बता दें कि समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जयपुर रत्न सम्मान समारोह के दूसरे संस्करण का आयोजन निर्मला आडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रटी पंकज बेरी, राजस्थान की फेमस कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सपेरा, कालीचरण सर्राफ, अकबर खान व अशोक लाहौटी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
युवा कवियत्री शालू मिश्रा को पहले भी अनेकों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं
विदित हो कि इससे पहले भीयुवा युवा कवियत्री शालू मिश्रा को अनेकों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका हैं।