होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में हुआ विचारगोष्ठी का आयोजन

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में हुआ विचारगोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरनगर। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में एक विचारगोष्ठी का आयोजन हुआ और साथ ही साथ पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुफ्फरनगर, विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्रधानाचार्या, श्रीराम कॉलेज, मु0नगर, रीटा दहिया, डॉ0 रणवीर सिंह प्रधानाचार्य दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कॉलेज, कम्हेडा, विपिन त्यागी, डॉ0 राजीव कुमार, श्री ब्रिजेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज, मु0नगर, अनिल कुमार शास्त्री, डॉ0 अजय कुमार वर्मा, शोभित युनिसर्विटी, देवेन्द्र दहिया वरिष्ठ समाजसेवी, संदीप मलिक, सागर धीमान, प्रधानाचार्य श्री प्रवेन्द्र दहिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर फूूल माला व पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

डॉ0 रणवीर सिंह ने बताया आज ऐसी हस्ती का जन्मदिवस है जिसने पूरे देश में परिवर्तन के साथ-साथ संविधान का निर्माण भी किया। यदि आपको सम्मान प्राप्त करना है तो वह है शिक्षा। शिक्षा से ही नई दिशा प्राप्त होती है। विपिन त्यागी ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर कहा कि यदि जीवन में कुछ पाना है तो पढना पडेगा और पुस्तकालय के बारे में बताते हुए कहा कि आज के जमाने में किताबों से जुडना और उनसे प्रेम होना चाहिए, खाली समय में बच्चे किताबे बैठकर पढे।

डॉ0 राजीव ने बताया कि आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस, बैशाखी का पर्व महावीर जयन्ती और साथ ही साथ विद्यालय में विद्या का सागर पुस्तकालय खुला है और बडा ही सुन्दर संयोग व समय है। अनिल कुमार शास्त्री ने बताया आज प्रेरणा लेने का दिन है हम सभी को डॉक्टर साहब के जीवन से शिक्षा लेकर अपने जीवन में ग्रहण करें यही डॉक्टर साहब के लिए सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। ब्रिजेश कुमार ने बताया कि आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी का आज 131 वाँ जन्मोत्सव है, आज से 100 साल पहले जाति-पाति का भेदभाव था, इन्हें पढने के लिए परेशान किया जाता था लेकिन खिडकी पर खडे होकर पढ़कर एक दिन इन्होंने भारतीय संविधान लिखा।


डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने महावीर जयन्ती, बैशाखी की शुभकामनाएं देते हुए डॉ0 अम्बेडकर के जन्मदिवस को भारतीयों के लिए समानता का अधिकार बताया।

गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हम आज देश के संविधान निर्माता बाबा साहब का जन्मदिवस मना रहे है और विद्यालय में पुस्तकालय का उद्घाटन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण कदम है, किताबें विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है, कलम और शिक्षा हमारे भविष्य को भी बदल सकती है इसलिए शिक्षित बनें और ज्ञान को बढाते रहना चाहिए।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किये और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जीवनी को जीवन में उतारकर सफल होने का आह्वान करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, अंजू कश्यप, सचिन कश्यप, सुरेखा, मंजूला एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top