अनाथ हुए बच्चों को सनातन धर्म पब्लिक स्कूल देगा फ्री शिक्षा

अनाथ हुए बच्चों को सनातन धर्म पब्लिक स्कूल देगा फ्री शिक्षा
  • whatsapp
  • Telegram

बहसूमा। बहसूमा नगर मे स्थित सनातन धर्म पब्लिक स्कूल मे प्रेस वार्ता हुई, जिसमें विद्यालय सचिव अरुण कुमार दक्ष ने कहा कि इस कोरोना काल में काफी परिवारों ने अपने सगे संबंधी खोए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे विद्यालय के किसी बच्चे ने अपने माता-पिता को दुर्भाग्यवश खो दिया है, तो विद्यालय उसे फ्री शिक्षा देगा। उस बच्चे से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। जब तक भी वह बच्चा विद्यालय में पढेगा, तब तक उससे ना कोई शुल्क लिया जाएगा और उसे ड्रेस भी मुफ्त दी जाएगी।

सचिव ने घोषणा की यदि हमारे इस क्षेत्र में अगर ऐसा कोई भी ऐसा बच्चा है, जिसने अपने माता-पिता को खो दिया है, तो विद्यालय उसे भी फ्री शिक्षा देगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय उस बच्चे को भी 20 परसेंट फिस पर शिक्षा देगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है या किसी कारणवश पढ़ नहीं पाते हैं। अगर वह बच्चे हमारे स्कूल में एडमिशन लेते हैं तो उनसे केवल 20 परसेंट ही फीस ली जाएगी। इस खबर से सभी अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि अगर सभी विद्यालय ऐसा करने लगे तो काफी परिवारों को सहारा मिल जाएगा और उनके बच्चे फ्री शिक्षा ले सकेंगे। सचिव ने कहा कि हम अपने सभी अभिभावकों का सम्मान करते हैं और यह सनातन धर्म पब्लिक स्कूल क्षेत्र का दूसरा ऐसा स्कूल है, जिसने यह निर्णय लिया है। हमारा यही प्रयास है कि किसी भी अभिभावक को कोई समस्या ना हो।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम दक्ष, दीपक राणा, दिलावर सिंह, ओमबीर प्रजापति, खलील सलमानी, मुजीब रहमान आदि अध्यापक मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top