दबंगों का बीच सड़क हुडदंग- अवैध तमंचे से फोड़े कारतूस- बनाई दहशत

दबंगों का बीच सड़क हुडदंग- अवैध तमंचे से फोड़े कारतूस- बनाई दहशत

सहारनपुर। बेखौफ हुए युवकों ने बीच सड़क हुडदंग मचाते हुए अवैध हथियारों से दनादन आसमान में गोलियां चलाई और इलाके को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिया। सरेआम गोली चलाई जाने से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के ग्राम शीतला खेड़ा का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में तकरीबन आधा दर्जन युवा सड़क मार्ग पर चलते हुए अचानक से अवैध असलहा निकालकर दनादन गोली चलाने लगते हैं। अवैध असलहे से चलाई गई गोलियों की तड़तड़ाहट को सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ जाते हैं।

सरेआम बेलगाम युवकों द्वारा इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए चलाई जा रही गोलियों के इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसे अब नागरिक इधर से उधर शेयर करते हुए बेखौफ युवाओं की इस दबंग ता को लेकर अपने कमेंट कर रहे हैं। नागरिक अब इस बात की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि पुलिस कब तक इन बेलगाम हुए युवकों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है।

epmty
epmty
Top