पुलिसकर्मियों ने की युवक की पिटाई- अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

पुलिसकर्मियों ने की युवक की पिटाई- अखिलेश ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिसकर्मियों द्वारा युवक की जा रही पिटाई की वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर हमला बोला है। अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई वीडियो को वाराणसी पुलिस ने जवाब दिया है।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। वीडियो में बहुत भीड़ दिखाई दे रही है और ढ़ोल बज रहा है। कुछ सैंकड़ों बाद वीडियो में दिखाई देता है कि एक युवक हाथ में ढ़ोल लेता हुआ नजर आ रहा है, जिस पर कुछ पुलिकर्मी लाठियों से पिटाई कर रहे हैं। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो 23 सेकंड का है।

वायरल हो रही इस वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाकाल में काशी के घाट पर लाठी से पुलिसिया होली खेलने का नया दौर आया है। शुक्र तो ये मनाइए कि होली खेलनेवालों पर भाजपाइयों ने बुलडोज़र नहीं चलवाया। शायद एकरंगी सोचवालों को बहुरंगी होली पसंद नहीं।


अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई वीडियो पर वाराणसी पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है कि मणिकर्णिका घाट पर मसान होली के कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति, जो नशे में था। उसके द्वारा मसान होली में शामिल डमरू दल के सदस्य का डमरू लेकर भागने लगा। डमरू दल के सदस्यों द्वारा अपना डमरू वापस लेने का प्रयास किया गया, जिससे वहां उपस्थित भीड़ में अव्यवस्था हो गई, वहां पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार हल्का बल प्रयोग कर उपरोक्त व्यक्ति से डमरू वापस करवाया गया एवं उसे भीड़ से बाहर निकाला गया, जिससे मौके पर शांति व्यवस्था कायम रही।

epmty
epmty
Top