बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें- वाहनों को घसीटकर जताया आक्रोश

बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें- वाहनों को घसीटकर जताया आक्रोश

मुजफ्फरनगर। रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों व महंगाई के विरोध में आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने भोपा रोड संजय मार्ग पर श्रीराम दरबार कार्यालय से अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर पैदल वाहन रैली निकाली।



नवीन पेट्रोल पंप पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है। भोपा रोड पर अपने कार्यालय से आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पैदल वाहन रैली निकाली, जो भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची। इस दौरान बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शीघ्र ही बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की गई।

समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबन्दी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गए हैं। इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ गई है। अब रसोई गैस पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी होने से महंगाई की मार पढ़ रही है, जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है। दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनता परेशान हैं और महंगाई के खिलाफ आमजन में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की है।


पैदल वाहन रैली के प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल, भारत लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, समाज सेवक टीम के सदस्य लक्की चौधरी, प्रशांत ठाकुर, सचिन पवार, अनुज प्रधान, अमित चौहान, पंडित शेखर जोशी, मनोज पाटिल, अमित धीमान, हरीश पालीवाल, लक्ष्य कौशिक, प्रमोद मलिक, पंडित बृज बिहारी अत्री, अनुरूप सिंगल, योगेश अस्थाना, अशोक विश्वकर्मा, शाहिद आदि शामिल रहे।

epmty
epmty
Top