जमीन में समाईं सड़क पर लोगों ने लगाया बीजेपी का झंडा- बोले देखो विकास

जमीन में समाईं सड़क पर लोगों ने लगाया बीजेपी का झंडा- बोले देखो विकास

रायबरेली। बुरी तरह से उखड़ चुकी सड़क के जमीन के भीतर समा जाने से बुरी तरह से आक्रोशित हुए लोगों ने उत्पन्न हुए गड्ढे के अंदर बीजेपी का झंडा लगा दिया और बोले कि देखो विकास किस कदर लोगों को बेहाल कर रहा है।

दरअसल लगातार हो रही बारिश से जनपद की तकरीबन सभी सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए सड़कों की मरम्मत के आदेशों के बाद जब काम शुरू नहीं हुआ तो बरसात का पानी सड़क पर भरा होने की वजह से सड़क जमीन के भीतर समा गई, जिससे मौके पर एक बड़ा गड्ढा उत्पन्न हो गया। जिसमें सड़क पर भरा पानी तेजी के साथ जाकर जमीन को भीतर ही भीतर खोखला कर रहा है।

लोगों को जब सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढे से भारी परेशानियां होने लगी तो उन्होंने गड्ढे के भीतर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा दिया। सड़क में उत्पन्न हुए गड्ढे को लेकर लोगों ने कहा कि देखो विकास कितनी तेजी के साथ जमीन के भीतर समाता हुआ जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से बेहाल हो चुकी सड़क का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। सचिन गुप्ता नामक युवक की आईडी पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top