अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर पैगाम-ए-इंसानियत ने किया कंबल वितरण का कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मुजफ्फरनगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था पैगाम-ए-इंसानियत ने हर साल की तरह इस साल भी 18 दिसंबर को गोष्ठी एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पैगाम-ए-इंसानियत के कैंप कार्यालय रहमानिया कालोनी में किया।
इस मौके पर पैगाम-ए-इंसानियत के 2020 के पंचांग व उर्दू कैलेंडर के विमोचन के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंद लोगो को पांच सौ कम्बल भी वितरित किये गये।
पैगाम-ए-इंसानियत के कैंप कार्यालय रहमानिया कालोनी में हुए पैगाम-ए-इंसानियत ने गोष्ठी एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने के साथ साथ 2020 के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
पैगाम-ए-इंसानियत ने गोष्ठी एवं कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधीकारी शिवेन्द्र कुमार रहे।कार्यक्रम का संचालन सेक्युलर फ्रंट के अध्यक्ष गौहर सिद्दीकी ने तथा अध्यक्षता फादर अन्द्रयास ने की।
पैगाम-ए-इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा
कार्यक्रम मे पैगाम-ए-इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने बोलते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों मे खासकर मुसलिम समाज आर्थिक व सामाजिक स्तर पर बहुत पिछड़ा हुआ है जिसका सबसे बड़ा कारण शिक्षा की कमी है।गरीबों की मदद में आगे आना इंसानियत का तकाजा है। पैगाम-ए-इंसानियत संस्था जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें मदद पहुंचाता है।जो योजनाएं केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा चलायी जा रही है वो प्रचार प्रसार की कमी के कारण अल्पसंख्यको तक नही पहुँच पाती।अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिये सरकार को गंभीरतापूर्वक कदम उठाने की जरूरत है।उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की कि हम जब तक शिक्षा के प्रति जागरूक नही होंगे तब तक अपने अधिकारो का पूर्ण रूप से उपयोग नही कर सकते है।
मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शिवेन्द्रकुमार ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये चलाई जा रही योजनाओं की लोगो को जानकारी दी।
फादर अन्द्रयास ने कहा
अध्यक्षता कर रहे फादर अन्द्रयास ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार को अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए योजनाओं और कानून को सख्ती से लागू कराना होगा ताकि अल्पसंख्क अपने आपको देश की मुख्य-धारा से जुडा हुआ महसूस करे और देश के विकास में अपने आपको सहभागी पाये।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गुरू सिंह सभा से जसप्रीत सिंह,देवेन्द्र सिंह,आशीष जैन,कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी,अशोक अग्रवाल,सत्यवीर वर्मा,
महबूब आलम एडवोकेट,मौलाना मूसा कासमी,बदर खान,मास्टर नज़र खान,इकराम कस्सार,आलमगीर रथेडी, रईसुददीन राना,वसीम अहमद, अमीर आजम खान एडवोकेट,मौ नईम, शहजाद कुरैशी,दिलशाद पहलवान,फैजान अंसारी,अमीर आजम (कल्लू),शाहजेब खान,आजम खान,फरहान खान,जिया-उर-रहमान,मौ वसीम,इशरत त्यागी, महबूब अनवर,मोबीन राईन,शहजाद राही,शाहनवाज खान,दिलशाद अंसारी, नौशाद कुरैशी आदि मौजूद रहे।