बाढ़ से 20 से अधिक लोगों की मौत - 50 लापता

बाढ़ से 20 से अधिक लोगों की मौत - 50 लापता

वाशिंगटन। टेनेसी में सप्ताहांत आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 20 को पार कर गई है और 50 से अधिक लोग अब भी लापता बताए गए हैं। अमेरिकी मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।

एनबीसी ने रविवार को हम्फरेज काउंटी शेरिफ क्रिस डेविस के हवाले से बताया कि मरने वाले 21 लोगों में जुड़वां बच्चे भी शामिल हैं।

इस बीच, न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को बताया कि टेनेसी में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लापता हैं।

हम्फरेज काउंटी शेरिफ कार्यालय के उपमुख्य रॉब एडवर्ड्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि मृतकों में सात महीने के जुड़वां बच्चों सहित कई बच्चे शामिल हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को टेनेसी में बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आवश्यक सहायता का वादा किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम्फरेज काउंटी में शनिवार को ग्रामीण सड़कें और राजमार्ग बाढ़ के पानी में डूबने से अवरूद्ध हो है, कई घर डूब गए और चार हजार से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

टेनेसी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने प्रांत में शनिवार को आपातकाल की घोषणा की है।

वार्ता/स्पूतनिक

epmty
epmty
Top