विदेश से लौटे 60 यात्रियों में से लापता 30 यात्रियों ने बढ़ाई चिंता

विदेश से लौटे 60 यात्रियों में से लापता 30 यात्रियों ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में विदेश से लौटकर आए 60 लोगों में से लापता हुए 30 विदेशी यात्रियों ने अब सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार इन लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए इनकी खोजबीन कर रही है। लेकिन विदेश से लौटकर आए इन लोगों ने फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है।

कोरोना के नए वेरिएंट की बेंगलुरु और राजस्थान के रास्ते भारत में घुसपैठ हो चुकी है। धीरे-धीरे भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों के भीतर आंध्र प्रदेश में विदेशों से तकरीबन 60 यात्री व पहुंचे हैं। इनमें से नौ व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से आए हैं। विदेश से आए 60 लोगों में से 30 यात्री अभी विशाखापट्टनम में ही ठहरे हुए हैं, जबकि बाकी बचे 30 लोग राज्य के अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुए 30 लोगों की खोजबीन की जा रही है।

सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर इन लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहती है, लेकिन दिक्कत यह हो रही है कि इन 30 लोगों में से अनेक व्यक्तियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है। जिसके चलते अधिकारियों को अब उनके लापता होने का डर सता रहा है। उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज शुक्रवार को ओम इक्रान के नए वेरिएंट को लेकर आपातकालीन बैठक कर रहे हैं। राज्य के बेंगलुरु में कोरोना के नए वेरिएंट के 2 मामले सामने आए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि हमारी ओर से प्रयोगशाला से इस बाबत पूरा विवरण मांगा गया है। हम संक्रमित पाए गए लोगों की कांटेक्ट चौटिंग कर रहे हैं।



epmty
epmty
Top