वर्चस्व कायम करने को छात्रों का बीच सड़क पर तांडव

कानपुर। बीच सड़क पर छात्रों के दो गुटों ने जमकर तांडव किया। एक दूसरे पर न सिर्फ पथराव किया गया, वरन बाईकों को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतने से भी जब मन नहीं भरा, तो एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करने शुरू कर दिया। सरेआम छात्रों की गुंडागर्दी से भगदड़ मच गई।
अभिभावक अपने जिगर के टुकड़ों को शिक्षा के मंदिर में ज्ञानार्जन करने के लिए भेजते हैं। उनका सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर जिम्मेदार नागरिक बने। इसी वजह से अभिभावक खुद भूखे रहकर अपने बच्चों की शिक्षा के खर्च को वहन करते हैं। लेकिन जब वही बच्चे शिक्षा ग्रहण न करके, गलत संगत में चले जाये, तो उन पर क्या बीतती है, इसका अंदाजा, शायद ही कोई और लगा सकता है।

अभिभावकों के सुनहरे सपनों को उनके जिगर के टुकड़ों ने किस प्रकार से चूर-चूर कर दिया, इसका एक उदाहरण आज कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में अलंकार गेस्ट हाऊस के बाहर हुआ। हुआ यूं कि अचानक ही छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ पड़े। शुरूआती कहासुनी के बाद उनमें मारपीट शुरू हो गई। यह मारपीट इतनी बढ़ी कि दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। इतने से भी जब उनका दिल नहीं भरा, तो दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे की बाईकों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। दोनों ही पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई छात्र घायल हो गये। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर जंग हुई। छात्रों ने बीच सड़क जो तांडव मचाया, जिससे वहां भगदड़ मच गई।