डेल्टा से 5 गुने खतरनाक ओमिक्रॉन का बेंगलुरु के बाद राजस्थान में खतरा

डेल्टा से 5 गुने खतरनाक ओमिक्रॉन का बेंगलुरु के बाद राजस्थान में खतरा

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत में घुसपैठ का मुकम्मल इंतजाम कर लिया है। बेंगलुरु के बाद राजस्थान में 7 दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से लौटकर जयपुर आए एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पति पत्नी के अलावा इन संक्रमित में उनकी 8 एवं 15 साल की दो बेटियां भी शामिल है। सभी को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किया गया है। चारों लोगों के सैंपल लेकर अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

राजस्थान में 7 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटकर आए पति पत्नी के अलावा उनकी 8 और 15 साल की दो बेटियां कोरोना संक्रमित पाई गई है। चिंता की बात अब यह हो रही है कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटकर आया यह परिवार अपने दर्जनभर रिश्तेदारों से मिल चुका है। जिनकी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई गई जांच में 5 लोगों के भीतर कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इनमें एक 16 वर्षीय बालक भी शामिल है। राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस के अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की ओर से बताया गया है कि कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी लोगों गो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किया गया है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को बच्चों को छोड़कर वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई है, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं है और स्वास्थ्य भी ठीक हैं।



epmty
epmty
Top