व्हाटसअप पर आई अश्लील वीडियों कॉल ने करा दी बीजेपी नेता की फजीहत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता के व्हाट्सएप नंबर पर पहले तो अश्लील वीडियो कॉल आई। बात करने वाले ने इस दौरान हुई बातचीत का वीडियो बना लिया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीजेपी नेता से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। फजीहत से घिरे बीजेपी नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता की ओर से जींद पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि इसी महीने की 22 अक्टूबर की रात को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल उठाते ही उसे एक लड़की दिखाई दी जो पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी। बीजेपी नेता का कहना है कि उसने तुरंत कॉल काट दी और उस नंबर को ब्लॉक भी कर दिया।
बीते दिन यानी बुधवार को जब भाजपा नेता अपने दफ्तर पहुंचा तो दूसरे अज्ञात नंबर से उसके पास आई कॉल को जैसे ही उसने रिसीव किया, वैसे ही दूसरी तरफ से बोले व्यक्ति ने कहा कि उसका अश्लील वीडियो उसके पास है। फोन करने वाले व्यक्ति ने जब भाजपा नेता से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 100000 रूपये की डिमांड की तो भाजपा नेता की चकरघिन्नी बन गई। भाजपा नेता ने अपने परिजनों और पार्टी नेताओं के साथ बातचीत के बाद पूरे मामले की पुलिस को शिकायत की है। पुलिस इस बाबत मुकदमा कायम करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।