अब नही कर पायेंगे लक्ष्मण झूला की सैर - अनिश्चितकाल के लिए बंद

अब नही कर पायेंगे लक्ष्मण झूला की सैर - अनिश्चितकाल के लिए बंद

ऋषिकेश। सप्ताहांत के साथ-साथ त्योहारी अवकाश होने की वजह से पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में लाखों की संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से तीर्थ नगरी में भीड़ के हालात उत्पन्न हो चुके हैं। जिसके चलते अपनी आयु पूरी कर चुके लक्ष्मण झूला पुल के ऊपर एकाएक जाकर चढी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाते हुए लक्ष्मण झूला पुल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

दरअसल गर्मियों का मौसम शुरू होते ही उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार, ऋषिकेश व अन्य कई स्थानों पर सैलानियों का आवागमन शुरू हो जाता है। जिसके चलते तीर्थ नगरी की सभी धर्मशालाएं फुल हो जाती है और होटल, लॉज व रेस्टोरेंट में भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। शुक्रवार को शुरू हुए सप्ताहांत के साथ-साथ त्योहारी अवकाश होने की वजह से राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई इलाकों से सैलानियों की भीड़ उत्तराखंड की वादियों की तरफ अपने घर से निकलकर चल दी। जिससे हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली देहरादून हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ गया और ऋषिकेश पहुंचे सैलानी भारी संख्या में लक्ष्मण झूला पुल के ऊपर पहुंच गए।

एक साथ भारी भीड़ होने से चिंतित टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर खंड की रिपोर्ट को आधार मानते हुए लक्ष्मण झूला पुल को शनिवार की देर रात अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

epmty
epmty
Top