चिकित्सालयों में विधायक निधि से एक करोड़ देने की घोषणा

सुनेल। कस्बे सहित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप लेने से आवश्यक संसाधनों की कमी को देखते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सालय के अधीनस्थ चिकित्सालयों के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने विधायक कोष से पूरे जिले के चिकित्सालयों के लिए एक करोड़ रूपए की घोषणा की।
ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुर सोमानी ने बताया कि सीएचसी सुनेल, रायपुर, पिड़ावा, ढाबलाखींची में दो-दो लाख रूपए और पीएचसी हरनावदागजा, सिरपोई, सांगरिया, उन्हैल, हेमड़ा, हिम्मतगढ़, माथनिया, कडोदिया, चछलाव में एक-एक लाख रूपए मिलेगे। इनसे चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों को आवश्यक सुविधाएं, उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
राशि स्वीकृत होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविन्द धाकड़ के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, प्रेेम पालीवाल, रमेश नागर बालकृष्ण दुबे, राजेन्द्र टेलर (काका),बालमुकुन्द पेंटर आदि भाजपा पदाधिकारियों ने राजे को फोन करके आभार जताया।
सुनेल से सौरभ जैन की रिपोर्ट