कार ने मारी टक्कर - तीन ग्रामीणों की छीन ली ज़िंदगी

कार ने मारी टक्कर - तीन ग्रामीणों की छीन ली ज़िंदगी
  • whatsapp
  • Telegram

संभल । उत्तर प्रदेश में संभल जिले हयातनगर क्षेत्र में बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को रौंद दिया जिससे तीन की मौत हो गई तथा तीन से अधिक घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संभल गवां मार्ग पर स्थित ग्राम रायपुर में संतराम का घर सड़क के किनारे पर है। शुक्रवार शाम संतराम के परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण सड़क किनारे चारपाई पर बैठकर व खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। पास में ही एक कार खड़ी थी, इसी दौरान तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। खड़ी कार को टक्कर मारने के बाद तेज गति की अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को टक्कर मार दी, जिससे ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई।

मौके पर मौजूद व शोर की आवाज सुनकर मौके पर आये ग्रामीणों ने कार की टक्कर से घायल हुए ग्रामीणों को उठाया लेकिन तब तक संतराम के पुत्र रिंकू(19), कल्लू (70) एवं रामऔतार (62) की मौत हो चुकी थी। हादसे में घायल हुए रामभरोसे, अमरपाल एवं देवेन्द्र आदि को ग्रामीण व परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top