अब हुई स्कूल के प्रधानाचार्य की कोरोना से मृत्यु

अब हुई स्कूल के प्रधानाचार्य की कोरोना से मृत्यु
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के कस्बा अमीनगर सराय स्थित नानक चंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिहर शर्मा का बीती रात कोरोना बीमारी के चलते पिलखुआ के अस्पताल में निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हरिहर शर्मा (50) मूल रूप से दोघट क्षेत्र के इदरीशपुर गांव के रहने वाले थे और करीब 25 वर्ष से अमीनगर सराय स्थित श्री नानक चंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रहे थे। प्रधानाचार्य के साथ उनके पास विद्या भारती के जिला समन्वयक का भी दायित्व था।

परिजनों के अनुसार हरिहर शर्मा को करीब 3 दिन पहले बुखार के चलते बालैनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आराम न मिलने से उनको मेरठ ले जाया गया। तबियत बिगड़ने पर उनको पिलखुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर बीती रात्रि उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top