कोरोना संक्रमित बेटे की मौत - अस्थि देख पिता ने भी तोड़ा दम

कोरोना संक्रमित बेटे की मौत - अस्थि देख पिता ने भी तोड़ा दम
  • whatsapp
  • Telegram

ललितपुर। उत्तरप्रदेश के ललितपुर में कोरोना संक्रमित बेटे की मौत के बाद घर पहुंची अस्थियां देख पिता की सदमे से मौत हो गई ।

थाना नाराहट निवासी अमझरा मंदिर के प्रबंधक धर्मपाल शाह बुंदेला को चार दिन पूर्व बुखार आने के चलते परिजनों द्वारा मध्य प्रदेश के सागर के चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । जहां उनकी कोविड जांच पॉजिटिव आई थी व उपचार के दौरान धर्मपाल शाह की अस्पताल मौत हो गई ।

परिजनों ने कोविड नियमों के तहत सागर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया । परिजनों ने बेटे की मौत की जानकारी गांव में रह रहे बुजुर्ग पिता को नहीं दी थी । आज जब परिजन मृतक धर्मपाल की अस्थियां लेकर घर पहुंचे और जब 85 वर्षीय पिता रावसाहव राजेन्द्र सिंह बुंदेला को पता चला कि यह अस्थियां उनके पुत्र की है तो वह गहरे सदमे में आ गए व उन्होने दम तोड़ दिया ।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top