दुर्घटना को दावत दे रहा है क्षतिग्रस्त बिजली का पोल

कर्नलगंज (गोण्डा)। स्थानीय क्षेत्र के कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित ग्राम करुआ के मजरा नचनी के पास करीब 10 दिनों पूर्व वाहन के टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। गनीमत थी कि पोल पर मोटी केबिल लगी होने से उसी के सहारे वह लटक गया। नहीं तो उसी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उसी दिन से उक्त क्षतिग्रस्त पोल केबिल के सहारे खड़ा है जो किसी भी समय गिरकर बड़ी घटना का सबब बन सकता है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी अभी तक समस्या से अंजान बने हैं और गंभीरता से ना लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में बिजली वितरण उपखंड कर्नलगंज के अवर अभियंता सूरज प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शीघ्र ही उक्त टूटे बिजली के पोल के स्थान पर दूसरा पोल लगवाकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
Next Story
epmty
epmty