डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन

डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन
  • whatsapp
  • Telegram

कर्नलगंज । गोंडा जनपद के कर्नलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया। शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना हुई, उसके बाद ध्वज शिष्टाचार कर मौजूद छात्र/छात्राओं ने टेंट, कुकिंग, कैंप फायर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरबी सिंह बघेल जिला स्काउट कमिश्नर ने बीएड प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें निरन्तर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला स्काउट कमिश्नर डॉ.आरबी सिंह बघेल एवं भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य संदीप सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही देश के प्रति हमेशा समर्पित रहने एवं श्रम करने में पीछे न हटने की शपथ के साथ रश्मि जायसवाल, इरफान अहमद, पंकज सिंह, गोल्डी सिंह, सुनील, पंकज शुक्ला, मोनिका मिश्रा, नूर सबा, ज्योति मिश्रा, नूर फातिमा, सोफिया बानो, मोनिशा रस्तोगी ने संबोधन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश गुप्ता, पूर्व जिला संचालन कमिश्नर घनश्याम पांडेय, मुख्य नियंता डॉ. ओपी सिंह, डॉ. त्रिपुरारी दूबे, डॉ.अमित सिंह, डॉ.जावेद अहमद, डॉ.ममता मिश्रा, डॉ. जगन्नाथ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में दीक्षा समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें बीएड प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को दीक्षा प्रदान की गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top