बुधवार को जिले में बंद रहेंगी मांस की दुकानें

बुधवार को जिले में बंद रहेंगी मांस की दुकानें
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार ने 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित करते हुए बुधवार को प्रदेश व जनपद की सभी पशुवधशालाओं व गोश्त की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किये है।

उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों को परिपत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश के महापुरूषों एवं अंहिसा के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले विभिन्न युग पुरूषों के जन्म दिवसों एवं कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वो को अभय अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टी0एल0वासवानी की जयंती के अतिरिक्त शिवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश की सभी नगरपालिका व नगरपंचायत क्षेत्रों में स्थित पशुवधशालाओं एवं गोश्त की दुकानों को बंद रखें जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिये सरकार की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश निर्गत किये जाते है।

उन्होंने कहा कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती एवं शिवरात्रि के महापर्व की तरह साधु टी0एल0वासवानी के जन्म दिन 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है। जिसके चलते बुधवार को स्थानीय नगर निकायों मे स्थित प्रदेश की सभी पशुवधशालाएं एवं गोश्त की दुकानें बंद रखी जायेंगी। उन्होंने प्रदेश व जनपद के सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है।

रिपोर्ट- सतेंद्र ठाकुर

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top