रालोद छात्रसभा ने तालाबंदी कर लगाया जाम

रालोद छात्रसभा ने तालाबंदी कर लगाया जाम
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। रालोद छात्रसभा ने आज डी.ए.वी. काॅलेज में सीटें बढ़ाये जाने की माँग करते हुए तालाबंदी की और आर्यसमाज रोड़ पर जाम लगा दिया। इसके बाद में सिटी मजिस्टेªट ने मौके पर पहुँचकर ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


रालोद छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सार्थक लाटियान व छात्र नेता अभय अहलावत आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने डी.ए.वी. काॅलेज में सीटे बढ़ाये जाने के माँग को लेकर तालाबंदी कर दी। काफी समय तक ठोस कार्यवाही का कोई आश्वासन न मिलता देख। रालोद छात्रसभा ने आर्य समाज रोड़ को अवरूद्ध करते हुए जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गयी और लोग परेशान होने लगे। मामलें की जानकारी मिलने के लगभग आधे घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह जाम लगा रहे युवाओं के बीच पहुँचे और उनसे बातचीत कर छात्रों की माँगों से संबधित ज्ञापन लिया और ठोस कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। जाम को सुचारू रखने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस मौके पर एकांश लछेड़ा, अभय अहलावत, रजत सिसौली, अक्षय, अंसुल, अभिषेक अलीपुर, सचिन अलीपुर और फैज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top