खतौली- सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी हाजी की मौत

खतौली- सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी हाजी की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

गौरतलब है कि मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के कस्बा खतौली के मौहल्ला नई बस्ती निवासी हाजी राशिद की कपड़े की दुकान है। वह बुधवार की सुबह घर से कपड़ा खरीदने निकले थे। कपड़े की खरीदारी करने के बाद रात लगभग 10 बजे खतौली के जानसठ तिराहे पर बस से उतरे तभी पीछे से आ रही ट्रेक्टर ट्राली ने हाजी राशिद को टक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसको राहगीरों ने उपचार के लिए डॉक्टर के यहाँ दिखाया। जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रेक्टर ट्राली सवार गाड़ी चालक को मोके से पकड़ लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पंहुचे कस्बा इंचार्ज राधे श्याम यादव ने मामले की जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की।

अचानक सड़क हादसे की खबर सुनकर राशिद के परिवार में कोहराम मच गया। सड़क हादसे में हुई मौत की खबर सुनकर मौहल्ले वासियो में शोक की लहर दौड़ गयी। मोहल्ले के ज़िम्मेदार लोगो ने बताया कि हाजी राशिद बेहद नेक, नर्म व मिलनसार इंसान थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top