शहर कोतवाली में कोरोना की दस्तक-आज मिले 69 केस

शहर कोतवाली में कोरोना की दस्तक-आज मिले 69 केस
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम ही नही ले रहा है आये-दिन कोरोना संक्रमण के केस बढते ही जा रहे है। आज जनपद के स्वास्थ्य विभाग को 267 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में कोरोना संक्रमण से हुए स्वस्थ 49 लोगों को डिस्चार्ज भी किया है। जनपद में कोरोना संक्रमण के 740 एक्टिव केस हो चुके है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण से संक्रमित 69 लोग मिले है। 3 आरटीपीसीआर, 62 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 3 प्राइवेट लेब, 1 अन्य जनपद से पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जनपद में 1 शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, 1 आबकारी मौहल्ला, 1 रामलीला टिल्ला, 5 गांधी काॅलोनी, 1 नई मण्डी, 2 साउथ सिविल लाईन, 1 अवध विहार, 1 पुलिस कंट्रोल रूम, 2 रामपुरी, 2 भर्तिया काॅलोनी, 3 रामपुर तिराहा, 2 आर्यपुरी, 3 पटेल नगर, 1 सुभाष नगर, 1 शिक्षक काॅलोनी, 1 मल्लूपुरा, 1 कृष्णापुर, 2 द्वारका पुरी, 1 सिविल लाईन में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले है। आज स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 49 लोगों को डिस्चार्ज किया है। अब तक जनपद से स्वास्थ्य विभाग ने टोटल कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 1502 लोगों को डिस्चार्ज कर चुका है। आज जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या टोटल 740 हो गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top