आज मुजफ्फरनगर में 48 मिलें कोरोना पाॅजिटिव

मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग को आज 172 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 48 कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिलें है और 224 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 35 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद में 48 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। 6 आरटीपीसीआर, 40 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 1 प्राइवेट लेब, 1 ट्रू नाॅट से मिली है। जिसमें से जनपद के 1 पचेंडा कलां, 1 मखियाली, 1 गाँधी नगर, 1 मिर्जा टिल्ला, 1 मोरना, 1 गढ़ी जानसठ, 2 मीरापुर, 1 देवीदास, खतौली, 2 तितावी शुगर मिल, 1 बघरा, 6 चै0 तगान शाहपुर, 1 बधाई कलां, 1 गाँधी कॉलोनी, 1 अम्बा विहार, 1 अबूपुरा पूर्वी, 1 जिला महिला चिकित्सालय, 2 लद्धवाला, 3 बचनसिंह कॉलोनी, 1 रामपुरी, 2 एसबीाआई कॉलोनी ,2 सिविल लाइंस, 1 कृष्णापुरी, 1 भरतिया कॉलोनी, 4 नई मंडी, 1 जनकपुरी, 1 शिवपुरी मंडी, 1 वृन्दावन सिटी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 4 साकेत, 1 लक्ष्मण विहार में जनपद के स्वास्थ्य ने आज कोरोना संक्रमण से स्वास्थ हुए 35 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है। अब तक जनपद से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से संक्रमितों को स्वस्थ होने पर 1226 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित के टोटल 474 केस एक्टिव है।