मदनानन्द वृद्धाश्रम में ''वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार'' विषय पर शिविर का किया गया आयोजन

मदनानन्द वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर शिविर का किया गया आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार श्री राजीव शर्मा, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कुशल निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की ओर से मदनानन्द वृद्धाश्रम, गौशाला नदी रोड, मुजफ्फरनगर में '' वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार'' विषय पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के सचिव श्रीमती सलोनी स्तोगी के द्वारा वृद्धाश्रम में निवास कर रही महिलाओं एवम् उपस्थित आमजन को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। श्रीमती सलोनी रस्तोगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में निवास कर रही महिलाओं को फल आदि का वितरण किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top