कल से गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

कल से गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में कल से सभी कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नवम्बर, 2020 तक यह योजना चलाने का निर्णय लिया। इसके सापेक्ष सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल सरकारी उचित दर की दुकान पर निःशुल्क दिया जाएगा। यह जानकारी अपर आयुक्त खाद्य अनिल कुमार दुबे ने दी।

अनिल कुमार दुबे ने बताया कि राशन का वितरण दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में माह की 05 तारीख से 14 तारीख तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत चिन्हित पात्र लाभार्थियों को 02 रूपए प्रति किलो गेहूं तथा 03 रूपए प्रति किलो की दर से चावल वितरित किया जाता है तथा दूसरे चरण में 21 तारीख से 30 तारीख तक खाद्यान्न का मुफ्त वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में वितरण की अंतिम तिथि को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top