गरीबों को भोजन कराने में व्यापार मंडल का सहयोग जारी

गरीबों को भोजन कराने में व्यापार मंडल का सहयोग जारी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर भोजन के पैकेट सौंपे गए।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जिस प्रकार जनपद की सभी संस्थाएं एकजुट होकर कार्य कर रही हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पूरा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व डॉक्टर्स बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में पूरी टीम ने जनपद को एक सूत्र में बांधा है और उसी का परिणाम है कि आज जनपद में करोना की संख्या 23 से कम होकर मात्र 6 रह गई है और इसी प्रकार जब हम सब जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे तो एक दिन यह कोरोना जनपद से समाप्त हो जाएगा। हमारी जीत निश्चित है। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करते रहें। हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से बार-बार साफ करते रहे।


इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल, जिला महामंत्री राजेंद्र घकाटी, जिला अध्यक्ष महेश चौहान, नगर महामंत्री नरेश बंसल, वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष शंकर शिव बंसल, अभिषेक कुच्छल, नरेश सिंगल, नीलरतन मित्तल, आदि उपस्थित थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top