किसानों से 1 जुलाई को डीएम कार्यालय पहुंचने का आहवान किया

मोरना। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) की सभा में संगठन की ताकत बढ़ाने का आहवान करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र राठी ने बताया कि यदि किसान संगठित रहेंगे, तो उनका कोई उत्पीड़न नहीं कर पायेगा। सभा में चेतावनी दी गयी कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
निकटवर्ती गांव दरियापुर में नीरज कुमार के आवास पर जिला अध्यक्ष मौ शाह आलम के नेतृत्व में आयोजित सभा में मौजूद राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्र राठी ने किसानों को संगठन की ताकत से अवगत कराया। संगठन के राष्ट्रीय सचिव शमशाद अहमद ने कहा कोई भी सरकारी विभाग किसान या मजदूर का शोषण करेगा तो संगठन उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष मौ.शाह आलम ने अपील की, कि 1 जुलाई को किसान भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। सभा में मौजूद किसानों ने भाकियू में अपनी आस्था जताई और संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नीरज कुमार को मोरना ब्लाक अध्यक्ष और शुभम को दरियापुर ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सभा की अध्यक्षता धीर सिंह और संचालन मोरना ब्लाक महासचिव मौ.अमजद ने किया। इस मौके पर साजिद, चौधरी रविंद्र तोमर, फकरूदीन, मौ. अमजद, सालिम त्यागी, डा.रईस, नवाबुद्दीन, भिरमपाल, मसरूर, चैधरी कालू पंवार, हाजी इरफान, इन्साफ त्यागी व फूरकान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।