मुस्लिम युवकों ने खून देकर बचाई हिन्दू युवती की जान

मंसूरपुर। इंसानियत ने आज उस समय फिर से फिरकापरस्ती को मात दे दी, जब एक हिन्दू महिला की जान बचाने को मुस्लिम युवक ने अपना खून दे दिया।
ताजा मामला बेगराज पुर स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज अस्पताल का है, जहां देवबन्द के गांव बहादुर निवासी राधा नाम की किडनी फेल होने पर डॉक्टर ने मरीज तुरन्त दो बोतल खून का इंतजाम करने की सलाह दी, लेकिन राधा के परिवार मे कोई ऐसा व्यक्ति नही था जो खून दे सके। उसी अस्पताल में कसबा छपार निवासी प्रमुख समाज सेवी साजिद त्यागी जो अपने किसी रिश्तेदार का हाल जानने के लिए अस्पताल मे गए हुऐ थे, से उनकी परेशानी देखी नहीं गयी और उन्होंने तभी अपने दो परिचितों मौहम्मद अकिब व डाक्टर शहराज को फोन कर अस्पताल मे बुलाया तथा दो बोतल खून की व्यवस्था करा दी और एक महिला की जान बचा ली।
इस घटना ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि चन्द मुट्ठी भर लोगों ने समाज मे एक दुसरे के प्रति घृणा और नफरत का माहोल पैदा कर दिया है वरना जो खून अली की रगों मे दौडता है, वो ही खून राम सिंह की रगो मे भी दौडता है। आज राधा को अकिब ओर शहराज ने खून देकर साबित कर दिया कि दुनिया में अभी इनसानियत ओर भाई चारा जिन्दा है।