बिना हेलमेट पेट्रोल दिया तो खैर नहीं

बिना हेलमेट पेट्रोल दिया तो खैर नहीं
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला पर्ति अधिकारी तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि बिना हेल्मेट के पेट्रोल कदापि न दिया जायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये।

जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा समिति द्वारा चालकों व वाहन मालिको को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक में आदेश दिये थे, कि बिना हेलमेट लगाये बाइक सवार व्यक्तियों को पेट्रोल पम्पों पर उन्हें पेट्रोल कदापि न दिया जायें। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विशेष अभियान प्रतिदिन चलाये और बिना हेल्मेट वाले व्यक्तियों का तत्काल चालान करें। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल पम्प पर कोई बाइक सवार व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आये तो पेट्रोल पम्प डीलरतत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें और पेट्रोल कदापि न दें। बिना हेलमेट के यदि कोई पेट्रोल पम्प डीलर द्वारा पेट्रोल दिया गया, तो उसकी खैर नहीं होगी, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top