सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी आयोजित
मेरठ। कमिश्नरी सभागार में प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग मेरठ द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल गोष्ठी के मुख्य अतिथि व जिला अधिकारी अनिल ढींगरा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आरटीओ डॉ विजय कुमार ने सड़क सुरक्षा पर विभागीय जानकारी दी। एसपी क्राइम बीपी अशोक ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अनेक उपाय बताये। मिशिका सोसाइटी की विभा नागर ने कहा कि वाहन चालक के अत्यधिक इमोशनल होने की स्थिति में दुर्घटना अधिक होती हैं । एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने कहा कि हाईवे के साथ लगे गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष पिंकी चिन्योटी ने सड़क सुरक्षा पर सहयोग देने का वादा किया। राष्ट्र कवि पं ईश्वर चन्द गम्भीर ने कविता सुनाई-
आओ शहर को स्वस्थ बनाए।
आओ रोकें दुर्घटनाएं
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर मिशिका सोसाइटी के अध्यक्ष अमित नागर, एस के शर्मा, गिरीश चन्द शुक्ला, विपुल सिंहल, आयुष गोयल, कल्पना पांडे, पूनम गोयल, लक्ष्मी शर्मा सावन कन्नौजिया, मीनाक्षी जैन, रिषीपाल आदि सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों सहित सरकारी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।