कुरैशी समाज के छात्र छात्राओं को फ्री में कराया जायेगा आईएएस का कोर्स

कुरैशी समाज के छात्र छात्राओं को फ्री में कराया जायेगा आईएएस का कोर्स
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। आल इंडिया जमियतुल कुरैश की एक आवश्यक बैठक में कहा गया कि कुरैशी समाज के होनहार छात्र छात्राओं का आल इंडिया जमियतुल कुरैश अपनी तरफ से अपने खर्च पर आईएएस व आईपीएस बनवाने पर लास्ट स्टेज तक सहयोग करेगा।

आल इंडिया जमीअतुल कुरैश की इस्लामिक कल्चर सेंटर में आयोजित नेशनल व स्टेट स्तर के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक में कुरैशी समाज में फैली हुई कुरितियों को दूर करने पर जोर दिया गया। आल इंडिया जमियतुल कुरैश के उत्तर प्रदेश के सचिव नवाब इम्तियाज कुरैशी (बुढ़ाना) ने कुरैशी समाज में पनप रही समस्याओं को बैठक में रखा। आल इंडिया जमियतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सिराज कुरैशी ने कहा कि ये तभी संभव है, जब हम इस पर गोर ए फिक्र करेंगे। उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा पर अगर हम अभी से ही ध्यान दें, तो वे आने वाले समय में आईएएस व आईपीएस के अलावा अन्य पदों पर आसीन होकर समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आल इंडिया जमियतुल कुरैश से जोड़े जाने व समाज के सभी लोगों की अपने स्तर पर जनगणना करायें, ताकि सही पता लग सके कि हम देश में कितनी संख्या में हैं। बैठक में अपने समाज के होनहार बच्चों को आईपीएस व आईएएस के अलावा अन्य तरह की उच्च शिक्षा पर भी विचार किया गया। 2 महीने की छुट्टी पड़ने पर जो बच्चे आईपीएस की तैयारी करना चाहते हैं, उसकी तैयारी फ्री मे करवाने पर भी चर्चा की गई। ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश के प्रदेश सचिव नवाब इम्तियाज कुरैशी के सुझाव पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सिराज कुरैशी सहित प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग हाजी अनवर कुरैशी, उत्तर प्रदेश यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्ताफ कुरेशी व हाजी सलीम राष्ट्रीय प्रवक्ता आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top