विधायक कपिल देव अग्रवाल ने छबील सेवा में हाथ बंटाया

विधायक कपिल देव अग्रवाल ने छबील सेवा में हाथ बंटाया
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी पर विभिन्न स्थानों पर लगाये गये छबीलों में नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने पहुँचकर सेवा में हाथ बंटाया।

तेज गर्मी और उमस से परेशान राहगीरों को राहत देने के लिए गुरूवार को शहर के अनेक स्थानों पर धर्म प्रेमियों ने छबील लगाई और शरबत पिलाया। नगर विधायक कपिल देव ने भी छबीलों में पहुँचकर सेवा में हाथ बंटाया और लोगों को शरबत पिलाया। सुबह से दोपहर तक सैकड़ों राहगीरों को शरबत पिलाया गया। भीषण गर्मी में शरबत पीकर लोगों को भी काफी राहत मिली।

विधायक ने सभी धर्मप्रेमियों के सेवा कार्यों की सराहना की और आग्रह किया कि प्लास्टिक या डिस्पोजल के गिलासों का प्रयोग न करें इनसे गन्दगी को बढावा मिलता है। इसी के साथ विधायक ने छबील कैम्प के पास सडक पर झाडू लगाकर सफाई व्यवस्था में भी हाथ आगे बढाया और लोगों को साफ दृ सफाई के प्रति जागरूक किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top