आंगनबाडी कार्यकत्रियों की मांग, प्रोत्साहन राशि नहीं मानदेय चाहिए

मुजफ्फरनगर। महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद की आंगनबाडी कायकत्रियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रोत्साहन की जगह मानदेय का भुगतान कराने की मांग की।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में आंगनबाडी कायकत्रियों ने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में संतंोषजनक मानदेय देने का वादा किया था, लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने बताया कि सरकार ने 21 फरवरी को किशोरी बालिका दिवस पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मानदेय 1500 प्रतिमाह व सहायिकाओं का मानदेय 750 बढ़ाया था, लेकिन अब अफसर उस मानदेय को प्रोत्साहन राशि बताकर धोखा कर रहे हैं। आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रोत्साहन राशि को मानदेय ही मानकर ही भुगतान किया जाये।