राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राष्ट्रीय एकता दिवस का किया गया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राष्ट्रीय एकता दिवस का किया गया आयोजन

मंगलौर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 31-10-2022 को समपूर्ण देश में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक देशवासियों के योगदान के साथ ही साथ देश में अवस्थित समस्त सरकारी/गैरसरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों में भी अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लौह पुरूष सरदार पटेल को जयन्ती मनाकर याद किया गया।

इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों में से एक राजकीय महाविद्यालय मंगलौर जनपद हरिद्वार में भी राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 डी0एस0 नेगी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। डॉ0 प्रज्ञा राजवंशी के नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलायी गयी। इस शपथ के माध्यम से सभी ने देश की एकता, अखण्डता और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ ली। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ0 तीर्थप्रकाश, डॉ0रचना वत्स, डॉ0 दीपाशर्मा, डॉ0 अनुराग, डॉ0 प्रवेश त्रिपाठी, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, फैजान, सूर्य प्रकाश, रोहित आदि के साथ साथ महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

यह जानकारी डॉ. प्रवेश के. त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेशर और मीडिया प्रभारी राजकीय महाविद्यालय मंगलौर ने दी ।

epmty
epmty
Top