राकेश के सम्मान में नरेश आए मैदान में

राकेश के सम्मान में नरेश आए मैदान में

मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के सम्मान में मैदान में आए भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने दो टूक कहा कि छोटे भाई राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की धमकी देने और मंसूबे पालने वाले स्पष्ट रूप से सुन ले कि उनकी गिरफ्तारी से पहले बाबा टिकैत के एक-एक सिपाही और एक-एक किसान को गिरफ्तार करना पड़ेगा। सरकार के मंसूबे किसान किन्ही भी हालातों में पूरे नहीं होने देंगे।

अब किसानों की सरकार के साथ मान सम्मान की लड़ाई हो शुरू हो चुकी है। अन्नदाता खेत में अपना पसीना बहाने के साथ-साथ कृषि कानूनों के खिलाफ भी अपनी लड़ाई जारी रखेगा। भाकियू सुप्रीमों द्वारा बीते दिन की देर सांय दिये गये इस बयान के साथ ही कुछ घंटों के आह्वान पर शहर के जीआईसी मैदान पर बुलाई गई किसानों की महापंचायत में जनपद और आसपास के क्षेत्र के किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर में पहुंचने वाली सारी सड़कें किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली और किसानों से लबरेज दिखाई दी।

महापंचायत के समय प्रातः 11.00 बजे से पहले ही किसानों की आमद जीआईसी मैदान पर शुरू हो गई थी। दोपहर होते-होते राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान किसानों से खचाखच भर गया। दोपहर बाद भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ महापंचायत स्थल पर पहुंचे। अत्यधिक भीड के कारण मंच तक पहुंचने में उन्हें काफी समय लगा। गेट पर लगी किसानों की भीड़ के चलते सभा स्थल के मंच तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कतें हुई। मंच पर भाकियू के अलावा विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने किसानों के मान सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट रहने की अपील की और कहा की सरकार देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों किसानों को सौंपना चाहती है। तीनों कृषि पूंजीपतियों की शह पर ही लाये गये है। जो पूरी तरह से किसानों के विरुद्ध है।

नये कानून लागू होते ही किसानों को सड़क पर ला देंगे। वक्ताओं ने गाजीपुर में बीते दिन पुलिस फोर्स के जमावड़े को बहुत ही निंदनीय बताया और कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश के अन्नदाता को दबाने के प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन सरकार की यह मंशा कतई पूरी नहीं होगी। महापंचायत में शामिल होने के लिए कैराना विधायक चैधरी नाहिद हसन, पूर्व विधायक पंकज मलिक एवं अनिल कुमार, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सपा नेता चंदन सिंह चौहान, कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद चैधरी हरेंद्र मलिक और विपक्ष के कई अन्य नेता भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। महापंचायत के मददेनजर महावीर चैक के पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की गई थी। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और कमिश्नर भी एसएसपी अभिषेक यादव, डी एम सेल्वा कुमारी जे, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह आदि अधिकारियों के साथ महापंचायत स्थल के समीप ही डटे रहे।

epmty
epmty
Top