मदर्स-डे: नाफरमानी औलाद की मां के प्रेम की झूठी तस्वीरें हो रही अपलोड

मदर्स-डे: नाफरमानी औलाद की मां के प्रेम की झूठी तस्वीरें हो रही अपलोड
  • whatsapp
  • Telegram

ओह माई लॉर्ड!

सोशल मीडिया पर हो रही नाफरमानी बेटों के "माँ" के प्रेम की झूठी तस्वीरें अपलोड!!

मदर्स-डे जाने के बाद 364 दिन नहीं होगी "माँ" की कोई फोटो अपलोड!

ये वो ही लोग हैं, जो "माँ" को अकेला देते हैं छोड़!!

अगर "माँ" प्रेम सच्चा ही है माई लॉर्ड!

दुनिया में फिर क्यों टंगे हैं वृद्धा आश्रम के बोर्ड!!

"माँ" से प्रेम का दिखाई देता है कोई शॉट!

उसे स्टेटस या स्टोरी पर लगाने का आ जाता है जोश!!

जब "माँ" की देखभाल की बारी आती है माई लॉर्ड!

फिर इन बेटों पर पड़ता है लोड!!

जब हिस्से की बारी आती है माई लॉर्ड!

तब सबसे आगे आकर मांगते हैं बैनामे का बोर्ड!!

जिसे अंतिम समय में भी बच्चों को देखने की रहती है होड़!

दुनिया को अलविदा कहने वाली "माँ" है वो माई लॉर्ड!!

दुनिया में कुछ ही ऐसे लोग हैं माई लॉर्ड!

जो "माँ" को मानते हैं अपनी दुनिया का गॉड!!

मदर्स- डे बोला, अगले वर्ष फिर आऊंगा माई लॉर्ड!

फिर बेटों के साथ "माँ" की तस्वीरों को जाऊंगा जोड़!!

माई लॉर्ड जब बेटे ने बुढ़ापे में "माँ" को समझ लिया बोझ!

"माँ" बोली, ऐसी औलाद से मुझे अकेला ही देता छोड़!!

लेखक फिरोज अली समाचार संपादक (खोजी न्यूज)

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top