खाद्य तेलों और दालों में मिश्रित रूख, गेहूं गरम, चीनी व गुड़ महंगा

खाद्य तेलों और दालों में मिश्रित रूख, गेहूं गरम, चीनी व गुड़ महंगा

नयी दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में उतार-चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें मिश्रित रूख देखा गया। दालों में भी घटबढ़ रही जबकि गेहूं, चीनी और गुड़ महंगा हो गया।

तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का सितंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 104 रिंगिट चढ़कर 3,898 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.75 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 60.77 सेंट प्रति पाउंड बोला गया।

स्थानीय बाजार में आवक बढ़ने से मूँगफली तेल 440 रुपये और सूरजमुखी तेल 147 रुपये सस्ता हो गाय जबकि इस दौरान पाम ऑयल 346 रुपये, वनस्पति 146 रुपए, सरसों तेल 220 रुपए तथा सोया तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 16,264 रुपये, मूँगफली तेल 17,948 रुपये, सूरजमुखी तेल 18,754 रुपये, सोया रिफाइंड 14,871 रुपये, पाम ऑयल 11,501 रुपये और वनस्पति तेल 12,893 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

वार्ता

epmty
epmty
Top