JCB का टेस्ट लेने चले मंत्री तालाब में फंसे- पेट के बल के मछली की...

JCB का टेस्ट लेने चले मंत्री तालाब में फंसे- पेट के बल के मछली की...

कोहिमा। जेसीबी का टेस्ट लेने के लिए चले पर्यटन मंत्री एक बड़े झमेले में फंस गए। तालाब में फंसे मंत्री जी को पानी से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बड़ी मुश्किल से मछली की तरह जमीन पर पेट के बल खिसकते हुए मंत्री जी बाहर निकले और फूली हुई सांसों को नियंत्रित करने के लिए कुर्सी पर बैठ गए।

शनिवार को नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना अलांग का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आमतौर पर अपनी चुटीले बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पर्यटन मंत्री इस बार बुरी तरह से झमेले में फंस गए।

दरअसल नागालैंड के पर्यटन मंत्री जेसीबी का टेस्ट लेने के लिए तालाब पर पहुंचे थे। इस दौरान वह पानी में उतर गए और तालाब में पैदा हुई दलदल में बुरी तरह से फंस गए। बाहर निकलने के लिए मंत्री जी को हाथ पांव पिटने लगे। हालांकि उनके सहयोगी उन्हें तालाब से निकालने में मदद करना चाहते थे, किंतु वह खुद ही जद्दोजहद करते हुए मछली की तरह पेट के बल सरकते हुए तालाब से बाहर निकले।

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि मैं बहुत बड़ी मछली हूं, लेकिन मुझे इतना पता नहीं था कि तालाब इतना बड़ा होगा। इसके बाद वह पेट के बल लेटे-लेटे ही बाहर की ओर खिसकते सकते हैं और फिर कीचड़ से लथपथ हालत बाहर निकलते ही कुर्सी मंगवा कर अपनी फूली हुई सांसों को नियंत्रित करने के लिए उस पर बैठ जाते हैं।

इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग भी इस नजारे के खूब मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

epmty
epmty
Top