आयोजित होगा 'मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरा

आयोजित होगा मेरा वतन, मेरा चमन मुशायरा

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्षों के 'अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत यहाँ 28 अगस्त को 'मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरा आयोजित किया जायेगा।

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 'मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरा में देश के जाने-माने शायर एवं कवि, आजादी के 'अमृत महोत्सव' के अवसर पर जंगे आजादी के महानायकों को याद करते हुए 'आजादी के जश्न' के साथ-साथ 'बंटवारे के जख्म' पर अपने अशआर पेश करेंगें।

उन्होंने कहा कि आजादी के 'अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 2023 तक ''मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरों, कवि सम्मेलनों का देश भर में आयोजन कर रहा है। इनमें देश के जाने-माने एवं उभरते शायर एवं कवि अपनी शायरी, कविताओं से आजादी के 75 वर्षों से जुड़ी यादों से लोगों को रूबरू करायेंगें।

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 28 अगस्त को नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने जा रहे 'मेरा वतन, मेरा चमन' मुशायरे में वसीम बरेलवी; शबीना अदीब; मंजर भोपाली; डा. वी. पी. सिंह; सबा बलरामपुरी; हसीब सोज़; डा. एजाज़ पॉपुलर मेरठी; सरदार सुरेंद्र सिंह शजर; सिकंदर हयात गड़बड़; खुर्शीद हैदर; अकील नोमानी; डा. अब्बास रज़ा नय्यर जलालपुरी (निजामत) जैसे जाने-माने शायर अपने कलाम से लोगों को रूबरू करायेंगें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुशायरे, कवि सम्मेलन आदि भारत की शानदार धरोहर हैं, इनके जरिये हम 'विविधता में एकता' की हिंदुस्तानी ताकत को और मजबूत करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम जहाँ एक तरफ शांति, सामाजिक समरसता के सन्देश का प्रसार करते हैं वहीं इन कार्यक्रमों से देश में सामाजिक सौहार्द, भाईचारे को और मजबूत करने में मदद मिलती है।

मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारत की कला, साहित्य और अदब की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाते हैं।





वार्ता

epmty
epmty
Top