मीरा राजपूत ने फोटो शेयर कर अपनी फेवरेट 'आईपीएल' टीम का किया खुलासा

मीरा राजपूत ने फोटो शेयर कर अपनी फेवरेट आईपीएल टीम का किया खुलासा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही बॉलीवुड की लाइम लाइट से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं।

अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि उनके पति आईपीएल देखने में व्यस्त हैं। मीरा राजपूत कपूर ने अपनी इंस्टा। स्टोरी पर फोटोज का एक बंच शेयर किया है, जिसमें वो अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटोज में उन्होंने आईपीएल की टीमों की जर्सी के कलर वाली ड्रेस के साथ उनके नाम भी लिखें हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जबकि मेरे पति आईपीएल टी20 देखते हैं.... और मैं...।'हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में मीरा माइक्रो वर्कआउट के बारे में बता रही हैं। वीडियो में मीरा रस्सी कूदती नजर आ रही हैं। इस स्किपिंग वीडियो में मीरा चार अलग-अलग आउटफिट में भी नजर आ रही हैं।




















Next Story
epmty
epmty
Top