मनीष ने योगी को प्रचंड बहुमत की जीत की मीडिया के माध्यम से दी बधाई

मनीष ने योगी को प्रचंड बहुमत की जीत की मीडिया के माध्यम से दी बधाई

मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने मीडिया के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को प्रचंड बहुमत जीत की बधाई दी, साथ ही चिंता भी व्यक्त कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से खासकर बात की जाए मुजफ्फरनगर की के छह के छह विधानसभा में से दो सीट ही योगी आदित्यनाथ को प्राप्त हुई हैं, यहां का यह क्षेत्र किसान बाहुल्य क्षेत्र हैं, जिस तरीके से पूर्व में किसान आंदोलन एक साल से भी ऊपर चला है और किसान को कहीं ना कहीं इससे निराशा हाथ लगी है, किसानों के लिए नलकूपों की बिजली के बिल काफी महंगा हुआ है और शिक्षित वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में देखा जाए तो अभी यूक्रेन पर रूस ने हमला किया है और अपने ही देश के लगभग बीस हजार बच्चे, जो की देश की तरक्की के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशों में जा रहे हैं, यूक्रेन से वापस आए हैं, उन बच्चों से हिंदू महासंघ के संरक्षक ने कुछ दिन पूर्व मुलाकात भी की थी, विद्यार्थियों का आरोप है कि अपने देश में कंपटीशन इस तरीके का रखा जाता है कि कंपटीशन निकालने के बावजूद भी हमारा उच्च शिक्षा में एडमिशन होना संभव नहीं है, जिससे कि हमारे देश की सरकारी फीस भी मंहगी है और प्राइवेट कॉलेज को देखा जाए, तो वह इस मंदी के दौर में कमर तोड़ फीस वसूल रहे हैं, तो खासकर उत्तर प्रदेश की इस प्रचंड बहुमत की जीत में जो विश्वास मुख्यमंत्री को जनता ने दिया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री से हमारा निवेदन है कि इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान में रखें और भविष्य में प्रदेश की जनता को इन समस्याओं से निजात देने की योगी आदित्यनाथ से अपील करते हैं कि महंगाई पर काबू किया जाए, व्यापारी वर्ग को सुविधा दी जाए पेट्रोलियम पदार्थों में छूट दी जाए, जिससे कि प्रदेश की जनता कुशल हो खुशहाल हो, इसी के साथ एक बार पुनः उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

epmty
epmty
Top