जानिए- पेट्रोल और डीजल की कीमत

जानिए- पेट्रोल और डीजल की कीमत
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई घटबढ़ नहीं की।

सात जनवरी को देश के चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल के दाम चार अक्टूबर 2018 के बाद रिकार्ड स्तर पर रहे थे। सात जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे।

सात जनवरी को डीजल की कीमत में 26 से 29 पैसे तक और पेट्रोल के दाम 21 पैसे से 24 पैसे की तेजी आई थी।

इससे पहले छह जनवरी को दोनों ईंधनों की कीमतों में 29 दिन की स्थिरता के बाद तेजी आई थी। छह और सात जनवरी को दो दिनों में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 49 और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे...

पेट्रोल डीजल

दिल्ली 84.20 74.38

मुंबई 90.83 81.07

चेन्नई 86.96 79.72

कोलकाता 85.68 77.97

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top