घर लौट रही बच्ची को अगवा कर मांगी 5 लाख की फिरौती
लखनऊ। माता पिता के पास ले जाने की बात कहते हुए सिरफिरे ने साइकिल पर बैठाई गई स्कूली बच्ची का अपहरण कर लिया। बाद में बच्ची के पिता के मोबाइल पर फोन करते हुए उसने 5 लाख रूपये की फिरौती मांगी। बेटी के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिवारजनों के होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस की गतिविधियों को देखकर अपहरण करने वाला संदिग्ध युवक अपहृत की गई बालिका को उसके घर के नजदीक छोड़कर भाग निकला। पुलिस सकुशल मिली बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है।
शनिवार की दोपहर तकरीबन 2.00 बजे एक युवक लतीफनगर निवासी आसिफ अली की 7 वर्षीय बेटी साहिबा को एक युवक घर पर ताला लगा होने और पिता के पास पहुंचाने की बात कहकर अपने साथ साइकिल पर बैठाकर ले गया। उसके कुछ देर बाद युवक ने बच्ची के पिता के मोबाइल पर फोन करते हुए उनसे पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग की। इस जानकारी के मिलते ही परिवारजनों के होश उड़ गए। तुरंत ही पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने घटनास्थल से लेकर पीड़ित के घर तक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस की इस सक्रियता को देखते हुए संदिग्ध युवक अपहृत की गई बालिका को उसके घर के पास छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि बच्ची पूरी तरह से सकुशल है। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि बच्ची को अगवा करने वाला कोई पीडित परिवार का करीबी है। उसके पास बच्ची के पिता का नंबर कैसे आया। इसकी भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। संदिग्ध युवक के मोबाइल को पुलिस की ओर से सर्विलांस पर लगाया गया है।