गंगा में डूब कर हुई कांवड़िये की मौत

गंगा में डूब कर हुई कांवड़िये की मौत

बदायूँ। महाशिवरात्रि के पर्व पर देवादिदेव महादेव का अभिषेक के लिए गंगाजल लेने परिवार व जत्थे के साथ राजस्थान से आए कांवड़िये की शनिवार दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगाघाट पर डूब कर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगाघाट पर राजस्थान के जिला भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र के गांव सेवला में रहने वाला प्रेमसिंह (45) सुबह अपने परिवार व जत्थे जे साथ कछला गंगाघाट पहुंचा था। यहां सभी लोग बारी-बारी स्नान करके जल भर रहे थे। प्रेमसिंह स्नान करने उतरा तो अचानक गहरे पानी में चला गया। प्रेमसिंह को डूबता देख साथी कांवड़ियों में अफरातफरी मच गई। वहां स्नान कर रहे कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन इस कोशिश में ये लोग खुद डूबने लगे तो वहां से अलग हट गए। परिजनों ने भी घाट से शोर मचाया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने काफी देर उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। जिस स्थान पर प्रेमसिंह डूबा था, वहां से लगभग आधा किलोमीटर दूर उसका शव गोताखोरों को मिला।

epmty
epmty
Top