तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में जलसा सीरत-उन-नबी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में जलसा सीरत-उन-नबी प्रोग्राम का हुआ आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में तकमीले कुरान-ए-करीम और स्टूडेन्टस ग्लोरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन डॉ0 एस0 फ़ारूक़ अध्यक्ष, तस्मिया ऑल इण्डिया एजूकेशलन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, नयी दिल्ली ने मुख्य अतिथि जनाब मौलाना सलमान अज़हर उस्ताद हदीस, मदरसा महादुल बनात मुजफ्फरनगर का स्वागत फूलो का गुलदस्ता और स्मृति चिहन पेश करके किया।

प्रोग्राम की शुरूआत मौ0 जुनैद की तिलावते कलाम पाक और अदनान और अज़ीम की नात-ए-पाक से हुयी। इस मौके पर नाज़रा मुकम्मल करने वाले 65 बच्चो को कुरान-ए-पाक हदिया के तौर पर दिया गया। इस मौके पर बच्चो की खुशी देखने लायक थी। अपनी मुकद्दस किताब हाथे में लिए बच्चे जब ग्रुप फोटो करवा रहे थे। तो उनकी खुशी का ठिकाना न था। शैक्षिणिक सत्र 2019-20 के टापर्स स्टूडेन्टस को मोटीवेशनल और ग्लोरी अवार्ड से नवाज़ा गया साथ ही सर्टिफिकेट और 1000 रू0 का प्रोत्साहन चेक से भी नवाज़ा गया। अपने कार्य के प्रति समर्पित छात्र-छात्राओ को भी शतप्रतिशत उपस्थित रहने के लिए पुरूस्कार से नवाज़ा गया। तस्मिया स्टाफ में जुबैर अहमद भी शतप्रतिशत उपस्थिति पुरूस्कार से नवाजे़ गये।

इसके अलावा स्कूल की मैग्जीन ''नूर'' का 13वॉ एडीशन भी जारी किया गया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुए डॉ0 एस0 फारूक़ ने कहा, कि हम सभी कोविड के मुशिकल दौर से गुजर रहे थे। और आज भी इन चुनौतियों का सामना कर रहे है, हम बदलते हालात के मददेनज़र बच्चो को शिक्षा पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए साथ ही उनका सम्पूर्ण विकास का भी ध्यान रखना है शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य, मानवता आदि विषय को भी जीवन लागू करना है साथ ही अपनी स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है उन्होने सभी से वेक्सीनेशन करने की अपील की साथ ही अध्यापको के वेक्सीनेशन की भी सहराना की। मुख्य अतिथि मौलाना सलमान अज़हर ने कहा, कि सबसे अच्छा अमल यह है, कि हम इन्सानियत, भाईचारा और तालीम को बढ़ावा दे। बच्चो की तरबीयत दीन की रौशनी में करे। हजूर अकरम ने फरमाया कि सच बोलना निजात देता है इसलिए हमेशा सच बोलना चाहिए झूट से परहेज़ करना ज़रूरी है क्योकि झूठ बुराई का रास्ता दिखाता है कुरान शरीफ में अल्ला तबारक तआला ने फरमाया कि ए ईमान वालो अल्ला से ढरो और सच बोलो और सच्चे लोगो के साथ रहो अगर तुम ऐसा करो गे तो अल्ला ताआला तुम्हारे आमाल दरूस्त कर देगा और तुम्हारी मग़फरत कर देगा अखि़र में स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मज़हर ने सबका शुक्रिया अदा किया।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top