दिल का दौरा पड़ने से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री का निधन

दिल का दौरा पड़ने से उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री का निधन

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

वह 50 वर्ष का थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और एक पुत्री हैं।

अपोलो अस्पताल की ओर से आज सुबह जारी बयान में कहा गया, " मंत्री को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आपात स्थिति में अपोलो अस्पताल, जुबली हिल्स लाया गया। बताया गया कि वह घर पर अचानक गिर गया थे। वह सुबह 07:45 बजे हमारे ईआर में पहुंचे और सांस नहीं ले रहे थे। उन्हें आईसीयू में उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रदान किया गया। आपातकालीन चिकित्सा टीम और कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों सहित विशेषज्ञों ने उनकी देखभाल की है। करीब 90 मिनट सीपीआर किया लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

नेल्लोर जिले के आत्मकुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी 2014 में भी इसी सीट में निर्वाचित हुए थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top