देश के इस जिले में हिली धरती-भूकंप के झटकों से घर से बाहर भागे लोग

देश के इस जिले में हिली धरती-भूकंप के झटकों से घर से बाहर भागे लोग

नई दिल्ली। गिर सोमनाथ जनपद के एक गांव में सवेरे के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के कांपते ही लोग नींद से जाग गए और अनहोनी से बचने को अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला प्रशासन की ओर से किसी के हताहत होने या संपत्ति नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

सोमवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जनपद के गांव में सवेरे के समय भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 4.0 और 3.2 की तीव्रता के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं। वेरावल से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित तलाला गांव में आए भूकंप के इन झटकों के बाद गहरी नींद में सोए नागरिक अचानक से जाग उठे और अपनी जान बचाने को घरों से बाहर निकल आए।

गांधीनगर के इंस्टिट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च की ओर से कहा गया है कि 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप 6 बजकर 58 मिनट पर आया है। जिसका केंद्र तलाला गांव से 13 किलोमीटर उत्तर पूर्वाेत्तर में था। इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजिकल रिसर्च की ओर से एक बयान में कहा गया है कि 3.2 तीव्रता का एक और भूकंप जिसका केंद्र तलाला से 9 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था यह 7 बजकर 04 मिनट पर आया है।

epmty
epmty
Top